
एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट में कार्रवाई, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में छापामारी!
दहेज उत्पीड़न, वारंटी और बाल आपराधियों पर शिकंजा, शामली पुलिस की सख्ती!
शामली। 08 सितम्बर 2025। नवागत पुलिस अधीक्षक शामली एन पी सिंह के निर्देशन में सोमवार को जिलेभर में की गई विशेष कार्रवाई के दौरान शामली पुलिस ने विभिन्न मामलों में कुल 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, एनडीपीएस एक्ट के तहत 03 अभियुक्तों को पकड़ा गया, वहीं आर्म्स एक्ट में भी 03 लोगों को दबोचा गया। इसके अलावा दहेज उत्पीड़न के मामलों में 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 03 वारंटी अभियुक्तों और 03 बाल आपराधियों को भी हिरासत में लिया गया है।
पुलिस का कहना है कि अपराध और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस नियमित रूप से छापेमारी और गश्त अभियान चला रही है।