कांधला स्टेपिंग स्टोन्स ट्रस्ट ने सेना संग मिलकर बाढ़ पीड़ितों तक पहुँचाई राहत
(शामली कांधला) अमृतसर,
पंजाब के अमृतसर ज़िले का गाँव कुरमालिया हाल ही में आई भीषण बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। घरों में पानी घुस जाने से गाँव के सैकड़ों परिवार रोज़मर्रा की ज़रूरतों से जूझ रहे हैं। ऐसे कठिन समय में कांधला स्टेपिंग स्टोन्स ट्रस्ट ने भारतीय सेना के सहयोग से गाँव पहुँचकर पीड़ितों की मदद का हाथ बढ़ाया। ट्रस्ट की टीम ने आज गाँव कुरमालिया में घर-घर जाकर ज़रूरतमंद परिवारों तक राशन, दवाइयाँ और ज़रूरी घरेलू सामान पहुँचाया। राहत पाकर बाढ़ पीड़ितों के चेहरों पर मुस्कान और आँखों में उम्मीद झलकने लगी। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस कठिन दौर में यह मदद उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
“कोई परिवार अकेला न रहे” – ट्रस्ट.
स्टेपिंग स्टोन्स ट्रस्ट के प्रोजेक्ट हेड मुहम्मद शादाब ने बताया “अलहम्दुलिल्लाह, हमारी टीम लगातार ज़मीन पर सक्रिय है। आने वाले दिनों में और भी प्रभावित इलाक़ों में राहत पहुँचाने की योजना है। हमारी अपील है कि लोग दुआओं के साथ-साथ आर्थिक सहयोग और सामान देकर इस मुहिम में शामिल हों, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा परिवारों को सहारा मिल सके।”
ट्रस्ट की ओर से साफ़ किया गया कि पूरा राहत अभियान पारदर्शी और सुनियोजित ढंग से चलाया जा रहा है। हर परिवार का डेटा दर्ज किया जा रहा है ताकि मदद सीधे उन्हीं तक पहुँचे जिन्हें इसकी सबसे अधिक ज़रूरत है।
सेना के सहयोग से बनी राहत की मज़बूत डोर भारतीय सेना के जवानों ने भी राहत कार्य में सक्रिय सहयोग दिया। गाँववासियों ने सेना और ट्रस्ट की इस संयुक्त पहल को “इंसानियत और भाईचारे की सच्ची तस्वीर” बताया।