नवनियुक्त एसपी किया कांधला थाने का औचक निरीक्षण,

थाना प्रभारी सतीश कुमार की कार्यप्रणाली पर जताया भरोसा

पत्रकार सादिक सिद्दीक़ी

कांधला (शामली) नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने रविवार को कांधला थाने का औचक निरीक्षण कर कानून व्यवस्था और थाने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने थाने के अभिलेख, हवालात, मालखाने एवं साफ-सफाई की स्थिति को परखा और ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों से वार्ता की।
थाना प्रभारी सतीश कुमार की सराहना
निरीक्षण के बाद एसपी शामली ने स्पष्ट कहा कि थाना प्रभारी सतीश कुमार अपराध नियंत्रण और जनता की समस्याओं के निस्तारण में लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। अपराधियों के खिलाफ उनकी हालिया कार्रवाइयों को भी एसपी ने सराहनीय बताया।एसपी ने कहा “थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली संतोषजनक है। ऐसी ही सजगता और तत्परता से काम किया जाता रहा तो अपराधियों का मनोबल टूटेगा और आमजन को राहत मिलेगी।” सख्त हिदायत अपराधियों को निरीक्षण के दौरान एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने अपराधियों को दो टूक चेतावनी दी “कांधला में अब कानून तोड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की पैनी नजर हर गली-मोहल्ले में रहेगी।”

जनता का भरोसा बढ़ा
एसपी की इस कार्यशैली और थाना प्रभारी को मिले प्रोत्साहन से नगर के लोगों में भरोसा बढ़ा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जब शीर्ष अधिकारी स्वयं इस तरह निरीक्षण करते हैं और ईमानदारी से काम करने वाले थाना प्रभारी का समर्थन करते हैं तो इससे पूरी पुलिस व्यवस्था मजबूत होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!