अंसारी समाज का कौमी सम्मेलन 7 सितंबर को मुज़फ्फरनगर में

 

सादिक सिद्दीक़ी

कांधला कस्बे के मोहल्ला खैल में अंसारी वर्किंग कमेटी और ऑल इंडिया मोमिन अंसारी समाज की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया बैठक में आगामी 7 सितंबर 2025, रविवार को मुज़फ्फरनगर स्थित ग्रीन फार्म हाउस, शेरनगर बाईपास पर होने वाले कौमी सम्मेलन को लेकर गहन चर्चा की गई। बैठक में अंसारी वर्किंग कमेटी ने ऑल इंडिया मोमिन अंसारी समाज के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए समाज के उत्थान हेतु आयोजित किए जा रहे सम्मेलन की सराहना की। इस सम्मेलन में उन लोगों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से समाज की बेहतरी और बुराइयों के खात्मे के लिए कार्य किया है। सम्मेलन को कौमी एकता और समाज सुधार की दिशा में मील का पत्थर बताया जा रहा है।सम्मेलन के मुख्य अतिथि मौ. अनीस अंसारी (सेवानिवृत्त आई.ए.एस., लखनऊ) होंगे।

विभिन्न राज्यों से ऑल इंडिया मोमिन अंसारी समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं सामाजिक संगठन भागीदारी करेंगे। बैठक की अध्यक्षता अंसारी वर्किंग कमेटी अध्यक्ष मतलूब अंसारी ने की, जबकि राष्ट्रीय वरिष्ठ महासचिव ताहिर हुसैन अंसारी ने सम्मेलन को भव्य बनाने के लिए आवश्यक तैयारियों पर प्रकाश डाला। उपाध्यक्ष सलीम अंसारी, कोषाध्यक्ष हाजी यूसुफ अंसारी, साबिर अंसारी, शाहदीन प्रधान, इमरान अंसारी, असलम अंसारी, हाजी इलियास अंसारी, तफसीर अंसारी, शमशीर अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

आयोजकों ने समाज के सभी लोगों से अपील की है कि वे इस सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर आने वाले मेहमानों का स्वागत और हौसला अफजाई करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!