
मोबाइल चोरी की वारदात का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला क्षेत्र के गांव नई बस्ती शिवाला मुस्तफाबाद में मोबाइल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।गांव निवासी नईम राणा ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि बीते शुक्रवार की सुबह करीब 3:35 बजे उनके मकान में पत्थर का काम चल रहा था, जिसके कारण दरवाजे उतरे हुए थे। इसी दौरान कोई अज्ञात व्यक्ति घर में घुस आया और हजारों रुपये कीमत का मोबाइल चोरी कर फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल भी बरामद हुआ।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आसिफ ईदगाह रोड कांधला निवासी बताया। थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार के अनुसार गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही पूरी कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
पुलिस की अपील.
थाना प्रभारी ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि ऐसे मामलों में सतर्कता बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।