
सभासद पति व भतीजे पर हमला, जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग
* एक नामजद व तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, सीओ कैराना ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला कस्बा स्थित जाट कॉलोनी में शनिवार शाम हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। सभासद पति अनिल बोहरा व उनके भतीजे नितिश के साथ मारपीट करने और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने के मामले में पुलिस ने एक नामजद व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़ित अनिल बोहरा ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि 28 अगस्त की शाम लगभग 6:25 बजे गौतम नामक व्यक्ति ने उनकी दुकान के सामने बाइक खड़ी कर दी। जब वाहन साइड करने को कहा गया तो आरोपी ने न केवल जातिसूचक गालियां दीं, बल्कि डंडा व सरिये से हमला कर उन्हें व उनके भतीजे को गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोप है कि इस हमले में गौतम के साथ तीन अन्य लोग भी शामिल थे। घटना की सूचना पर पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया और मामले में मुकदमा दर्ज किया। वहीं, शनिवार को सीओ कैराना श्याम सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। उन्होंने पीड़ित परिवार को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया।