
कांधला में नशाखोरी और अतिक्रमण पर कार्रवाई – भाकियू ने थाना प्रभारी सतीश कुमार को सराहा
(शामली)।कांधला क्षेत्र में वर्षों से मौजूद बड़ी समस्याओं, जैसे नशाखोरी और बस स्टैंड से लेकर पूरे बाजार में फैले अतिक्रमण, पर थाना प्रभारी सतीश कुमार ने संज्ञान लिया और तुरंत कार्रवाई शुरू की। इस सक्रिय कदम को लेकर समाज में प्रशंसा की लहर है।
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) सहारनपुर मंडल के उपाध्यक्ष ब्रहमपाल नाला ने कहा,
“हमारी ओर से समय-समय पर पूर्व थाना अधिकारियों से भी इन समस्याओं पर कार्रवाई की अपेक्षा की जाती रही है। वर्तमान थाना प्रभारी ने जनहित में जो कदम उठाया है, वह सराहनीय है। उनके प्रयास से न केवल व्यापारियों और आम जनता को राहत मिलेगी, बल्कि कस्बे की छवि भी सुधरेगी।”
भाकियू नेता ने अपने बयान में यह भी कहा कि यह पहल इस बात का उदाहरण है कि अगर प्रशासन और जनता मिलकर काम करें तो समाज की समस्याओं का त्वरित समाधान संभव हैइस मौके पर ब्रहमपाल नाला ने अपने संगठन की ओर से थाना प्रभारी सतीश कुमार का हृदय से आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ऐसे जनहित कार्यों को निरंतर प्राथमिकता दी जाएगी।