
डॉ. विक्रांत जावला बने गाज़ियाबाद के रालोद प्रभारी,.पैतृक गांव में खुशी की लहर
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला। राष्ट्रीय लोक दल ने गाज़ियाबाद ज़िले की कमान अब हुरमजपुर निवासी डॉ. विक्रांत जावला को सौंप दी है। पार्टी संगठन ने उन्हें ज़िला प्रभारी नियुक्त किया है। डॉ. जावला लंबे समय से रालोद के सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते रहे हैं।
करीब दो दशक से रालोद की राजनीति से जुड़े डॉ. जावला की नियुक्ति पर उनके पैतृक गांव और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने मिठाई बाँटकर और एक-दूसरे को बधाई देकर खुशी जताई।
नियुक्ति पर डॉ. जावला ने रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी और क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेंद्र चेयरमैन का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वे चौधरी चरण सिंह और चौधरी अजीत सिंह के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुँचाने और किसान, मजदूर, व्यापारी व आमजन की आवाज़ बुलंद करने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।