
कांधला पुलिस की बड़ी सफलता
टॉप-10 कुख्यात अपराधी साजिद दबोचा, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद
सादिक सिद्दीक़ी |
शामली।कांधला पुलिस ने मंगलवार को अपराध पर लगाम कसते हुए जनपद के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात बदमाश साजिद पुत्र नगीना निवासी ग्राम गढ़ीदौलत थाना कांधला को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 315 बोर का अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम के आदेश, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी कैराना के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत की गई। गिरफ्तार आरोपी पर आर्म्स एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
अपराधों का लंबा इतिहास
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, साजिद एक शातिर अपराधी है जिस पर कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। इनमें चोरी, चोरी का माल खरीदना, एनडीपीएस एक्ट और गैंगस्टर एक्ट जैसे संगीन मामले शामिल हैं। लंबे समय से फरार चल रहे साजिद ने क्षेत्र में आतंक और अवैध गतिविधियों का जाल फैला रखा था।
अभियान से अपराधियों में हड़कंप
कांधला थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार की अगुवाई में लगातार की जा रही कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों का कहना है कि हाल ही में थाना क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता बढ़ी है, जिसका असर अपराध नियंत्रण पर साफ दिखाई दे रहा है। स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सख्ती से अपराधियों के हौसले पस्त हैं और आम जनता को राहत मिली है। पुलिस की इस कामयाबी को क्षेत्र में अपराध के खिलाफ चल रहे अभियान की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।