
थाना प्रभारी की चेतावनी – नशे के कारोबारियों की अब खैर नहीं!
सादिक सिद्दीक़ी शाह बुलेटिन
कांधला। थाना कांधला क्षेत्र के ग्राम इस्लामपुर घसौली में रविवार को ऑपरेशन सवेरा के तहत एक विशेष ग्राम बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने की। बैठक में भारी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति ने साबित कर दिया कि जनता नशे के खिलाफ पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

थाना प्रभारी सतीश कुमार ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए साफ कहा “नशा युवाओं को अंधकार की ओर ले जाता है, परिवारों को तोड़ देता है और समाज को खोखला कर देता है। हमारा लक्ष्य है कि गांव-गांव और गली-गली से नशा पूरी तरह खत्म हो। जो भी नशे के कारोबार में लिप्त है, उसे अब किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। कांधला पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।”
ग्रामवासियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से थाना प्रभारी का स्वागत किया और कहा कि पुलिस का यह कदम सराहनीय है। ग्रामीणों ने पुलिस को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया और संकल्प लिया कि वे अपने गांव को पूरी तरह नशा मुक्त बनाने में हरसंभव योगदान देंगे।
बैठक में युवाओं को नशे से दूर रहने और शिक्षा व खेलकूद की ओर ध्यान देने की प्रेरणा दी गई।
महिलाओं ने भी नशे के खिलाफ खुलकर अपनी आवाज बुलंद की।थाना प्रभारी ने कहा कि अगर किसी को गांव में नशे का अवैध कारोबार नज़र आता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस तभी सफल होगी जब जनता उसका साथ देगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हर छोटी-बड़ी समस्या पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। ग्राम सभा का यह माहौल पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है और लोग इसे नशा मुक्त समाज की दिशा में एक मजबूत शुरुआत मान रहे हैं।