पत्रकार पर जानलेवा हमला : दो आरोपी सलाखों के पीछे, तीसरे की तलाश जारी

 

अतिक्रमण की कवरेज करने गए पत्रकारो क़ो दिन मे धमकी रात्रि मे जानलेवा हमला

सादिक सिद्दीक़ी

कांधला। कस्बे में पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि फरार तीसरे आरोपित की तलाश में दबिश जारी है। कस्बे के मोहल्ला गुजरान निवासी राजीव चौहान, जो एक दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता हैं, उन्होंने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह अपने साथी पुष्पेंद्र चौहान के साथ कैराना बस स्टैंड पर फल विक्रेताओं के अतिक्रमण की कवरेज करने गए थे। इस दौरान फल विक्रेताओं ने कवरेज का विरोध किया और अभद्र व्यवहार करते हुए अंजाम भुगतने की धमकी दी।रात्रि में जब पत्रकार राजीव चौहान अपने साथी के साथ बस स्टैंड पर पानी की बोतल खरीद रहा था, तभी फल विक्रेता सुहैल, तब्बू और एक अज्ञात युवक ने मिलकर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल दोनों पत्रकारों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया।

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दो नामजद आरोपित सुहैल और तब्बू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि फरार तीसरे आरोपित की भी तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे भी सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!