
पुलिस-जनता संवाद: नशे के खिलाफ बड़ी मुहिम की शुरुआत
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला। सोमवार को थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने ग्राम भभीसा में एक विशाल जनसंवाद बैठक का आयोजन किया, जिसमें भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
बैठक के दौरान थाना प्रभारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पुलिस की प्राथमिकता जनता की सुरक्षा और नशे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई है।
सतीश कुमार ने कहा “नशे का धंधा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” “समाज से इस बुराई को खत्म करने के लिए पुलिस और जनता को मिलकर काम करना होगा।”

थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से अपील की कि यदि गांव में कहीं भी नशे का कारोबार या अपराध संबंधी गतिविधियां होती हैं तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि थाना प्रभारी की सक्रियता और जनहितैषी कार्यशैली से जनता का भरोसा पुलिस पर और अधिक मजबूत हुआ है। यह बड़ी बैठक जनता और पुलिस के बीच विश्वास बढ़ाने तथा नशे के खिलाफ सामूहिक मुहिम छेड़ने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।