नाबालिग को बहला-फुसला कर ले जाने वाला वांछित आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की बड़ी सफलता, शाहपुर का रहने वाला आरोपी दबोचा गया..
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नाबालिग को बहला-फुसला कर ले जाने के मामले में फरार चल रहे वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की इस सफलता से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।मामला 12 जुलाई 2025 का है, जब थाना कांधला क्षेत्रान्तर्गत एक नाबालिग को बहला-फुसला कर ले जाने के संबंध में पीड़िता के परिजनों ने थाने में लिखित तहरीर दी थी। तहरीर पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। तभी से पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही थी।शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक शामली राम सेवक गौतम के आदेशानुसार और अपर पुलिस अधीक्षक शामली व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना कांधला पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर वांछित आरोपी को दबोच लिया।
पकड़े गए आरोपी नें अपना नाम
साजिद पुत्र समेयदीन निवासी: ग्राम बसीकला थाना शाहपुर, जनपद मुज़फ्फरनगर बताया गिरफ्तारी के बाद थाना कांधला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी क़ो जेल भेज दिया है । पुलिस का कहना है कि महिलाओं और नाबालिगों से जुड़े अपराधों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।