द गोल्ड पब्लिक स्कूल में भव्य सम्मान समारोह, मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक

 

काँधला, शुक्रवार।नगर के द गोल्ड पब्लिक स्कूल में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों और शिक्षकों को सम्मानित किया गया।इस गौरवशाली अवसर पर विद्यालय के तीन मेधावी छात्र-छात्राएँ शिप्रा प्रकाश, वंशिका और दक्ष राठी को लायंस ओलंपियाड दिल्ली द्वारा स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान के लिए भारत शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।

अजय कुमार ने इस उपलब्धि को विद्यालय के लिए गर्व का क्षण बताते हुए कहा कि “यह हमारे लिए अत्यंत गौरव की बात है कि हमारे छात्र अपनी मेहनत, समर्पण और उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर यह सम्मान अर्जित कर पाए हैं। इसमें न केवल उनकी लगन बल्कि उनके अभिभावकों का सहयोग और शिक्षकों का मार्गदर्शन भी शामिल है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ छात्रों की प्रतिभा को पहचानने और उन्हें प्रोत्साहित करने का सशक्त माध्यम हैं।” इस समारोह में विद्यालय प्रबंधक कृष्णपाल सिंह, कोर्डिनेटर करुणा सिंह, श्रीमती अनुराधा शर्मा समेत पूरा स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

पूरा कार्यक्रम प्रेरणादायक और भावनात्मक वातावरण में संपन्न हुआ, जिससे छात्रों और अभिभावकों में उत्साह की लहर दौड़ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!