ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सड़क नवनिर्माण की उठी मांग

 

सादिक सिद्दीक़ी

कांधला। थाना क्षेत्र के भारसी गांव के ग्रामीणों ने आज कांधला-बुढ़ाना मार्ग से फाजलपुर रजवाहा पटरी की वर्षों से टूटी पड़ी सड़क को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों और सरकार से तत्काल सड़क का नवनिर्माण कराने की मांग की। जिला पंचायत सदस्य अरविन्द पंवार ने कहा कि यह मार्ग केवल भारसी ही नहीं बल्कि कनियान, भनेड़ा और आसपास के कई गांवों के लोगों का मुख्य रास्ता है। रोजाना सैकड़ों बच्चे स्कूल-कॉलेज और नौकरी के लिए कांधला रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड जाते हैं। सड़क टूटने से न सिर्फ समय बर्बाद होता है, बल्कि निजी वाहन भी खराब हो जाते हैं। सड़क की बदहाली के चलते अब तक दो बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें कई लोग घायल भी हो चुके हैं।भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष गोतम पंवार ने बताया कि टूटी सड़क से गन्ना किसानों को भारी परेशानी होती है। मिल का तोल केंद्र भाभीसा क्षेत्र में लगाया गया है, जहां तक पहुंचने के लिए किसानों को लंबा रास्ता तय करना पड़ता है।ग्रामीण युवाओं रूपेश और बिट्टू ने कहा कि सुबह व्यायाम और दौड़ लगाने वाले बच्चों को टूटी सड़क पर गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार बच्चों को चोट भी लग चुकी है।गांव के लोग मांग कर रहे हैं कि जिला अधिकारी, संबंधित विभाग और उत्तर प्रदेश सरकार इस सड़क का शीघ्र नवनिर्माण कराएं, अन्यथा ग्रामीणों को मजबूर होकर सड़क पर धरना-आंदोलन करना पड़ेगा।प्रदर्शन में अशोक, धर्मपाल, रुपिंदर, राजपाल शर्मा, रामपाल, मंटू, सतेन्द्र, हरेन्द्र, सागर, राहुल, धर्मेन्द्र सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!