
कोतवाल की ग्रामीणों से अपील: नशे के खिलाफ एकजुट होकर लड़नी होगी लड़ाई!
ऑपरेशन सवेरा के तहत भूरा गांव में बैठक: मादक पदार्थ तस्करों को किसी भी क़ीमत पर बख़्शा नहीं जाएगा: समय पाल अत्री
बैठक में ग्राम पंचायत चुनाव 2026 को शांतिपूर्ण बनाने का भी लिया गया संकल्प!
कैराना। कैराना कोतवाली के नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने अपने कार्यकाल की शुरुआत से ही जिस ऊर्जा और संकल्प के साथ काम शुरू किया है, वह जनमानस में आशा की नई किरण जगा रहा है। शुक्रवार को उन्होंने गांव भूरा पहुंचकर ग्रामीणों के साथ रचनात्मक बैठक आयोजित की और नशामुक्ति अभियान तथा शांतिपूर्ण चुनाव के संदेश को जमीनी स्तर तक पहुंचाया।
यह बैठक गांव के मदरसा तैय्यबा कासिम उल उलूम के प्रांगण में आयोजित की गई, जहां भारी संख्या में ग्रामीणों ने शिरकत की। एसआई अत्री ने ग्रामीणों के साथ खुले संवाद में कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और सामाजिक सद्भाव जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।
नशे के खिलाफ जंग का आह्वान
कोतवाली प्रभारी ने समाज को नशे की चपेट से बचाने के लिए चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन सवेरा’ के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने नशे को ‘समाज की जड़ों को खोखला करने वाला दानव’ बताते हुए कहा कि युवा पीढ़ी इसकी दलदल में फंसकर अपना भविष्य बर्बाद कर रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इसके खिलाफ लड़ाई केवल पुलिस की नहीं, बल्कि पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है और सभी को एकजुट होकर आगे आना होगा।
तस्करों के लिए सख्त चेतावनी
एसआई अत्री ने नशा तस्करी करने वालों के लिए कोई रियायत नहीं छोड़ी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा, “स्वार्थ के लिए नशे का धंधा करने वाले सौदागरों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। मादक पदार्थों की तस्करी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि ऐसे लोग अपनी आदतों से नहीं सुधरे, तो उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।” उल्लेखनीय है कि एसआई अत्री ने पद संभालते ही कई शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया है, जिससे क्षेत्र में उनके दबदबे का अंदाजा लगाया जा सकता है।
चुनावी शांति के लिए अपील
बैठक के दौरान, आगामी वर्ष 2026 में होने वाले ग्राम पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए भी ग्रामीणों को जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि चुनावी माहौल को खराब करने वाले किसी भी असामाजिक तत्व को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने समाज से ऐसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार करने का भी आग्रह किया।
इस अवसर पर हलका दारोगा एसआई यशपाल सिंह सोम सहित गांव के बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। एसआई समयपाल अत्री के इस सक्रिय और जमीन से जुड़े रवैये की स्थानीय लोगों ने सराहना की है और उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र में कानून-व्यवस्था में सुधार होगा और नशे जैसी सामाजिक बुराई पर अंकुश लगेगा।