नशा तस्करों पर टूटेगा पुलिस का कहर, होगी सीधी जेल यात्रा थाना प्रभारी
सुन्ना गांव में जनसैलाब, पुलिस-जनता ने मिलकर लिया संकल्प
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला क्षेत्र के गांव सुन्ना में गुरुवार को आयोजित विलेज मीटिंग में भारी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी रही। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार स्वयं पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया।
मीटिंग में गांव के सैकड़ों लोग शामिल हुए, जिनमें महिलाएं, बुजुर्ग और युवा भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। बैठक में नशे के कारोबार, महिलाओं की सुरक्षा, असामाजिक तत्वों पर रोक, जमीनी विवादों के निपटारे और गांव में शांति बनाए रखने जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने कहा कि पुलिस हर वक्त जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर है। नशा तस्करी और अपराध करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील की कि वे पुलिस का सहयोग करें और समाज को सुरक्षित व नशामुक्त बनाने में अपनी भागीदारी निभाएँ। ग्रामीणों ने मीटिंग में अपनी-अपनी समस्याएँ रखीं और गांव को अपराध व नशे से मुक्त बनाने का संकल्प लिया। पंचायत घर में खचाखच भरी भीड़ से यह साफ झलक रहा था कि लोग अब बदलाव और सुरक्षा को लेकर सजग हैं।