
महिला पर धारदार हथियार से हमला, चार नामजद पर मुकदमा दर्ज
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला, थाना क्षेत्र के सलेमपुर रोड, नई बस्ती में एक महिला पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर महिला सहित चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। नई बस्ती निवासी पीड़िता शाइस्ता पत्नी इसरार ने आरोप लगाया कि 14 अगस्त को दोपहर करीब 1 बजे मोहल्ले के ही इस्तकार, इसरार पुत्र फरीद, फरीद पुत्र भूरा तथा जरीफा पत्नी फरीद ने उनके घर में घुसकर गाली-गलौच की। विरोध करने पर आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे शाइस्ता के सिर पर गंभीर चोट आई। पीड़िता के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़िता ने थाना कांधला में नामजद तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।