इंस्टाग्राम पर मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, युवक गिरफ्तार
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला पुलिस ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी की गिरफ्तारी से क्षेत्र में फैले तनाव के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार को कस्बा कांधला के मोहल्ला खैल, वार्ड नंबर-17 निवासी युवक सलमान ने इंस्टाग्राम पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्रीय लोगों में गहरा आक्रोश फैल गया। नाराज़ लोगों ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत कर त्वरित कार्रवाई की मांग की। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी सलमान की पहचान की और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस के अनुसार 21 अगस्त 2024 को की गई टिप्पणी के संबंध में थाना कांधला पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।
घटना का संज्ञान लेते हुए शामली पुलिस अधीक्षक ने तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।