
जस्टिस फॉर मनीषा : इस्लामपुर घसौली में निकाला कैंडल मार्च
रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी.
कांधला। हरियाणा के भिवानी जिले में प्ले स्कूल की शिक्षिका मनीषा हत्याकांड के विरोध में तहसील क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली में ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान ग्रामीणों ने हाथों में मोमबत्तियां और जस्टिस फॉर मनीषा लिखे पोस्टर थामकर हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की।
सोमवार देर शाम हुए इस कैंडल मार्च में ग्रामीणों का आक्रोश साफ झलक रहा था। सभी ने मिलकर बेटी मनीषा के लिए न्याय की पुकार लगाई और कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द सख्त से सख्त सजा दी जाए। ग्रामीणों ने हरियाणा व भारत सरकार से बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कानून बनाने की अपील भी की।

इस मौके पर राधे स्वामी, प्रेम सिंह, नरेश स्वामी, अंकुर बैरागी, डॉ. गोविंद स्वामी, रामभजन, अशोक बैरागी, गौरव बैरागी, कर्मपाल बैरागी, पालेराम स्वामी, जिले सिंह, बबलू स्वामी, पवन स्वामी, नितिन स्वामी, रामप्रसाद स्वामी, प्रकाश स्वामी समेत अनेकों ग्रामीण मौजूद रहे।