नगर पालिका परिषद की सराहनीय पहल…

आवारा गोवंश को गौशाला में सुरक्षित भेजा गया…

रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी

कांधला, नगर पालिका परिषद कांधला ने मंगलवार को शहरवासियों को राहत देते हुए एक बड़ा कदम उठाया। बड़ी नहर, दिल्ली बस स्टैंड और अन्य प्रमुख स्थानों पर आवारा घूम रहे निराश्रित गोवंश को पालिका की विशेष टीम ने पकड़कर बनत गौशाला में सुरक्षित रूप से भेजा। अभियान के दौरान 16 निराश्रित गोवंश को संरक्षित किया गया। टीम ने विशेष वाहन और उपकरणों की मदद से यह कार्रवाई की। इस कदम से नगर में सड़क हादसों की संभावना घटी है, वहीं ट्रैफिक जाम और गंदगी की समस्या से भी लोगों को निजात मिली है।स्वास्थ्य एवं सफाई लिपिक अमरेश कुमार ने बताया कि अभियान पूरी सख्ती और संवेदनशीलता के साथ चलाया गया और पकड़े गए गोवंश के लिए गौशाला में चारा, पानी व चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।


पालिका अध्यक्ष हाजी नजमूल इस्लाम का कहना है की

“नगर में आवारा गोवंश की समस्या लंबे समय से बनी हुई थी। आए दिन सड़क हादसों, जाम और गंदगी से नगरवासी परेशान थे। नगर पालिका परिषद ने इस समस्या को गंभीरता से लिया और विशेष टीम गठित कर अभियान चलाया गया। इस दौरान 16 गोवंश को पकड़कर सुरक्षित रूप से बनत गौशाला भेजा गया, जहां उनके लिए चारा, पानी और चिकित्सा सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की गई है। यह तो केवल शुरुआत है, आने वाले दिनों में भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा। हमारी प्राथमिकता है कि नगर की सड़कों को आवारा पशुओं से मुक्त कर स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जाए। पालिका प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा कि इस समस्या का स्थायी समाधान निकले और नगरवासियों को राहत मिले।”..

लोगो मे कहा

नगरवासियों ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि अब बच्चों और बुजुर्गों को भी सड़कों पर चलने में डर नहीं लगता। पालिका प्रशासन की यह पहल जनहित और पशु हित दोनों के लिए मिसाल बन रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!