“ऑपरेशन सवेरा” : नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर…
पुलिस को बड़ी सफलता 500 ग्राम चरस के साथ कुख्यात तस्कर गिरफ्तार
रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी.
कांधला। समाज को नशे के जाल से मुक्त कराने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन सवेरा” के अंतर्गत थाना कांधला पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर गांव गढ़ी दौलत निवासी महरबान पुत्र अब्बास को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 500 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया तस्कर लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त था और स्थानीय युवाओं को नशे के दलदल में धकेल रहा था।
थाना प्रभारी सतीश कुमार ने कहा कि –
“नशा समाज और परिवार को बर्बाद कर देता है। कोई भी व्यक्ति यदि नशा बेचने या फैलाने की कोशिश करेगा, तो उसे जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। कांधला क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वालों के लिए अब कोई जगह नहीं है।”
उन्होंने लोगों से अपील की कि –“
यदि किसी को भी आसपास नशे का कारोबार होता दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। हम सब मिलकर ही हम अपने समाज और आने वाली पीढ़ी को नशे के अंधकार से बचा सकते हैं।”फिलहाल गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।