
नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी…,
पैसे वापस मांगने पर पीड़ित के साथ मारपीट
रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी
कांधला। थाना क्षेत्र में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी और मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मोहल्ला शेखजादगान निवासी बंसत कुमार ने थाना प्रभारी को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि गांव किवाना निवासी आदेश ने सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे तीन लाख रुपये ऐंठ लिए और अब रुपये मांगने पर मारपीट कर पैर की हड्डी तोड़ दी।बंसत कुमार के अनुसार, वर्ष 2016 में उनकी मुलाकात आदेश से हुई थी, जिसने सरकारी नौकरी लगवाने का वादा किया और 2017 में नकद तीन लाख रुपये ले लिए। नौकरी न मिलने पर पैसे वापस मांगे गए तो आदेश ने मात्र 35,000 रुपये लौटाए, लेकिन बाद में गाली-गलौच और धमकियां देने लगा।पीड़ित का कहना है कि 18 अगस्त को जब वह अपनी पत्नी मोनिका के साथ आरोपी के घर रुपये मांगने पहुंचे, तो आदेश ने डंडे से हमला कर पैर की हड्डी तोड़ दी और उनकी पत्नी को भी गंभीर चोटें पहुंचाईं। इतना ही नहीं, जान से मारने की धमकी भी दी गई। बंसत कुमार ने थाना प्रभारी से मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपी पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने, ठगे गए रुपये वापस दिलाने और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।