
गढ़ी दौलत में पेड़ लगाने को लेकर खूनी संघर्ष, 6 लोग घायल, 6 गिरफ्तार…
लाइव झगड़े की वीडियो शोशल मीडिया पर हुई थी वायरल..

रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी..
कांधला क्षेत्र के ग्राम गढ़ी दौलत में सोमवार सुबह खेत की मेड़ पर जामुन का पेड़ लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया। जमशेद और आलिम पक्ष के बीच हुए इस खूनी संघर्ष में लाठी-डंडों और धारदार हथियारों का जमकर इस्तेमाल हुआ, जिसमें दोनों पक्षों के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में जमशेद पक्ष से फरमान, मैहरबान और इसरान, तथा आलिम पक्ष से कुर्बान, गुलजार और राशिद शामिल हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस अधीक्षक शामली श्री राम सेवक गौतम के निर्देशन में कांधला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों नें अपना नाम मुर्सलीन पुत्र जमशेद, इमरान पुत्र जमशेद, अनम पुत्र राशीद, आलिम पुत्र नसरु, राशिद पुत्र रमजानी, और साकिर पुत्र राशीद, सभी निवासी ग्राम गढ़ी दौलत। गिरफ्तार व्यक्तियों का चालान कर दिया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। गांव में बढ़ते तनाव को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस का कहना है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।