
ऑपरेशन सवेरा” अभियान के तहत जामिया बदरुल उलूम मदरसे में मीटिंग का आयोजन…
“नशा केवल इंसान को ही नहीं, पूरे समाज को बर्बाद करता है” मौलाना आकिल
रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी..
कांधला। क्षेत्र मे नशे के अंधकार से जीवन को उजाले की ओर ले जाने के लिए चलाए जा रहे “ऑपरेशन सवेरा” अभियान के अंतर्गत कांधला क्षेत्र के गांव घड़ी दौलत में स्थित जामिया बदरुल उलूम मदरसे में सोमवार को एक विशेष जागरूकता मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मदरसे के मोहतमीम मौलाना आकिल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा “नशा केवल एक व्यक्ति की जिंदगी को तबाह नहीं करता, बल्कि उसके पूरे परिवार और समाज को बर्बादी की ओर ले जाता है। नशे से दूर रहना हमारी धार्मिक और सामाजिक दोनों ही जिम्मेदारी है। इस्लाम भी नशे जैसी हराम चीज़ से सख्ती से मना करता है। हमें अपने बच्चों की सही परवरिश करनी है और उन्हें नशे से दूर रखने की कसम खानी होगी।” इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षण सतीश कुमार ने भी लोगों से नशे के खिलाफ लड़ाई में पुलिस का साथ देने की अपील की। उन्होंने कहा –

“नशा इंसान की ताकत, सोच और भविष्य को छीन लेता है। ऑपरेशन सवेरा इसी उद्देश्य से चलाया जा रहा है कि हमारा समाज नशे के अंधकार से निकलकर एक बेहतर और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़े।”मीटिंग में बड़ी संख्या में छात्र, अभिभावक और स्थानीय लोग मौजूद रहे। सभी ने संकल्प लिया कि गांव घड़ी दौलत समेत पूरे क्षेत्र को नशामुक्त बनाने के लिए पुलिस और समाज मिलकर काम करेंगे। यह अभियान न केवल युवाओं को जागरूक कर रहा है, बल्कि समाज में नशामुक्ति की एक नई लहर भी पैदा कर रहा है।