
पानी की टंकी लीकेज से आधा दर्जन से अधिक मकानों में आई दरारें,….
रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी..
कांधला कस्बे के मौहल्ला शेखजादगान में नगर पालिका द्वारा लगाई गई पानी की टंकी की पाइपलाइन लीकेज होने से आधा दर्जन से अधिक मकानों की दीवारों में गहरी दरारें पड़ गईं। इस घटना से पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई और लोगों के दिलों में अपने घरों के गिरने का डर बैठ गया।

मकानों में दरारें, मोहल्ले में दहशत का माहौल
मौहल्ला शेखजादगान निवासी इनाम, आरिफ, शाहनवाज, अरशद, अब्दुल्ला, वरिश और प्रदीप ने बताया कि टंकी से रिसते पानी के कारण उनके मकानों की नींव और दीवारें कमजोर हो गईं। लगातार पानी रिसने से दरारें इतनी चौड़ी हो गईं कि लोगों को घरों में रहना भी खतरे से खाली नहीं लग रहा था।

सूचना पर पहुंची नगर पालिका टीम
मामले की सूचना मिलते ही नगर पालिका प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को तुरंत दुरुस्त किया। पाइपलाइन ठीक होते ही पानी का रिसाव बंद हो गया और लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली।
नगरपालिका अध्यक्ष हाजी नजमूल इस्लाम
नगरपालिका अध्यक्ष नजमूल इस्लाम ने बताया कि पाइपलाइन में अचानक तकनीकी खराबी आने के कारण पानी रिसाव हुआ था। सूचना मिलते ही टीम को भेजकर तुरंत कार्यवाही की गई और पाइपलाइन को दुरुस्त कर दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रभावित मकानों का सर्वे कराया जाएगा और हालात का आकलन कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
नगरपालिका प्रशासन ने आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसके लिए पाइपलाइन और पानी की टंकी की नियमित जांच कराई जाएगी।