बस स्टैंड पर रिक्शा चालकों का आतंक, यात्रियों का चलना दूभर…

रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी.
कांधला। कस्बे का दिल्ली बस स्टैंड इन दिनों रिक्शा चालकों की मनमानी और अव्यवस्था का शिकार बन गया है। स्थिति यह है कि यहाँ से गुजरने वाले राहगीरों और यात्रियों के लिए पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है। दिल्ली, सहारनपुर, पानीपत, मुजफ्फरनगर सहित अन्य बड़े शहरों के लिए बसें इसी स्टैंड से चलती हैं, लेकिन रिक्शा चालकों ने इसे अपनी पार्किंग और अड्डा बना लिया है। बस स्टैंड से लेकर चौधरी चरण सिंह चौक तक हर समय दर्जनों रिक्शे खड़े रहते हैं। हालत यह है कि बस आते ही रिक्शा चालक अपने रिक्शे सीधे बसों की खिड़कियों के पास खड़े कर देते हैं। इससे बस से उतरने और चढ़ने वाले यात्रियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। कई बार यात्री विरोध भी करते हैं, लेकिन सूत्रों के अनुसार जब भी कोई यात्री रिक्शा रास्ते से हटाने के लिए कहता है, तो रिक्शा चालक उससे बदसलूकी और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगते हैं।


इस अव्यवस्था के कारण अक्सर सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है। राहगीरों और स्कूली बच्चों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ती है। स्थानीय निवासी रोहित चौहान ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक शामली को शिकायती पत्र सौंपकर कड़े कदम उठाने की मांग की है।
कस्बेवासियों का कहना है कि अगर समय रहते प्रशासन ने ठोस कार्रवाई नहीं की तो दिल्ली बस स्टैंड पर रिक्शा चालकों की मनमानी से यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाएगी और किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।

*समाजसेवी जितेंद्र चौहान (टिंकू) का कहना है की*
प्रशासन द्वारा रिक्शाओं पर नियंत्रण होना चाहिए बिना रजिस्ट्रेशन के रिक्शाये सड़कों पर दौड़ रही नाबालिग चला रहे किसी के लिए कोई रूलिंग नहीं है पुलिस प्रशासन को भी ध्यान देना चाहिए चारों तरफ सड़कों पे रिक्शाओं का जाल बिछा पड़ा है कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!