पुलिस की बड़ी कामयाबी: “ऑपरेशन सवेरा” के तहत दो नशा तस्कर गिरफ्तार, 450 ग्राम चरस बरामद
रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी
कांधला :शामली जिले में नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन सवेरा: नशे के अंधकार से, जीवन के उजाले की ओर” अभियान के तहत थाना कांधला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने रविवार, 17 अगस्त 2025 को दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 450 ग्राम अवैध चरस बरामद की।
थाना कांधला पुलिस ने इन्तजार पुत्र रियासत निवासी मौहल्ला नई बस्ती, सलेमपुर रोड, कांधला को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 200 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। इस मामले में थाना कांधला पर एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार वर्मा हेड कांस्टेबल अमित कुमार, और हेड गार्ड चतर सिंह शामिल थे।इसी अभियान के तहत पुलिस ने बिलाल पुत्र कामिल निवासी मौहल्ला नई बस्ती, सलेमपुर रोड, कांधला को भी गिरफ्तार किया। उसके पास से 250 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक ओंकारनाथ पांडेय, हेड कांस्टेबल रोशन सिंह, और कांस्टेबल कुशलपाल शामिल थे। यह कार्रवाई पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र के कुशल नेतृत्व में की गई। पुलिस अधीक्षक, शामली राम सेवक गौतम अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी, कैराना के निर्देशन में थाना कांधला पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ यह प्रभावी कदम उठाया। पुलिस दोनों अभियुक्तों के नशा तस्करी नेटवर्क के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज की गहन जांच कर रही है। शामली पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे “ऑपरेशन सवेरा” अभियान में सहयोग करें और नशे के खिलाफ इस जंग में साथ दें। पुलिस ने कहा, “नशे के अंधकार से, जीवन के उजाले की ओर बढ़ते हुए हम सब मिलकर जनपद शामली को नशामुक्त बनाने का संकल्प लें।” नशे से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए नागरिक नजदीकी पुलिस स्टेशन या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। “ऑपरेशन सवेरा” अभियान नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने और अवैध तस्करी पर रोक लगाने का एक मजबूत प्रयास है। शामली पुलिस की इस कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है, और जिला प्रशासन समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है।