
ऑपरेशन सवेरा : ग्राम अंबेटा में थाना प्रभारी सतीश कुमार का नशा मुक्ति पर प्रहार, ग्रामीणों ने सराहा
कांधला। थाना क्षेत्र के ग्राम अंबेटा में ऑपरेशन सवेरा के तहत रविवार को नशा मुक्ति अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान कांधला थाना प्रभारी सतीश कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए नशे के खतरों से अवगत कराया और इसे समाज व युवाओं के भविष्य के लिए सबसे बड़ा दुश्मन बताया।
थाना प्रभारी सतीश कुमार ने कहा कि –
“नशा एक ऐसी आग है, जो धीरे-धीरे इंसान की जिंदगी, उसका परिवार और समाज को खा जाती है। पुलिस नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शेगी नहीं। हम नशा मुक्त समाज बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहें और शिक्षा व खेलों की ओर ध्यान लगाकर अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करें। सतीश कुमार ने यह भी कहा कि ऑपरेशन सवेरा के तहत गांव-गांव जाकर पुलिस टीम नशा मुक्ति का संदेश फैलाएगी और हर हाल में इस बुराई को जड़ से खत्म किया जाएगा। ग्रामीणों ने थाना प्रभारी सतीश कुमार की इस पहल का जोरदार स्वागत किया और कहा कि उनकी यह मुहिम गांव और समाज के लिए बड़ी राहत साबित होगी। बुजुर्गों ने भी कहा कि इस तरह के अभियानों से नई पीढ़ी सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित होगी।
ग्राम अंबेटा में आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस टीम के साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया और थाना प्रभारी सतीश कुमार के प्रयासों की प्रशंसा की।

