
जन्माष्टमी उत्सव में नन्हें कान्हाओं ने मोह लिया मन
रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी
कांधला। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर कांधला स्थित आर्य बाल विद्यालय का माहौल भक्ति और उल्लास से सराबोर हो गया। मोहल्ला रायजादगान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छोटे-छोटे बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी का रूप धारण कर सभी को ब्रज की छवि का आभास कराया।

नन्हें कान्हा जब मटकी फोड़ते नजर आए और राधा संग रास रचाते दिखे तो उपस्थित हर व्यक्ति भावविभोर हो उठा। बच्चों की प्रस्तुतियों ने न केवल मनोरंजन किया बल्कि सभी को श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं की याद दिला दी।
विद्यालय की प्रधानाचार्या दीपा रानी दीपक कुमार ने सरल भाषा में श्रीकृष्ण के जीवन संदेश – सत्य की विजय, अधर्म पर धर्म की स्थापना और प्रेम-करुणा – पर प्रकाश डाला।
भक्ति गीतों की गूंज, बच्चों की रंग-बिरंगी पोशाकें और उत्सव का उल्लास देखते ही बनता था। अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का सफल समापन हुआ।
इस अवसर पर कुसुम शर्मा, मीनाक्षी, भूमिका, सुमाएला, अनिता, फरीन सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।