
हाईवे पर बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, चार गंभीर घायल
रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी..
कांधला थाना क्षेत्र के दिल्ली-नेशनल हाईवे मार्ग पर गांव पंजोखरा के निकट शनिवार को दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों पर सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, गांव जसाला निवासी 60 वर्षीय हरबीरी अपने पुत्र जितेंद्र के साथ बलवा में आयोजित एक धार्मिक सत्संग से लौट रही थीं। जैसे ही वे पंजोखरा के पास पहुंचे, उनकी बाइक की भिड़ंत विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक से हो गई। दूसरी बाइक पर कांधला निवासी राजेश उर्फ नरेश व राहुल सवार थे।
हादसे के बाद राहगीरों व ग्रामीणों ने घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांधला पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेरठ हायर सेंटर रेफर कर दिया।
स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और असावधानी को हादसे का कारण माना जा रहा है।
इस हादसे के बाद ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे मार्ग पर स्पीड ब्रेकर व चेतावनी संकेत लगाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों पर रोक लग सके।