कमहेड़ा का मोहसीन की सड़क दुर्घटना में मौत भाई गंभीर रूप से घायल

 

रिपोर्ट मरगूब नवाज़

ककरौली। गाँव कम्हेड़ा का लगभग 23 वर्षीय मोहसीन, जो पेंटर का काम कर अपने परिवार का सहारा बना हुआ था, शुक्रवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटा भाई मोनिस गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों भाई बाइक से किसी काम से सोनीपत जा रहे थे। बताया गया कि सोनीपत के पास तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो गाड़ी ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

मृतक युवक मोहसिन का फाइल फोटो..

टक्कर इतनी भीषण थी कि मोहसीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल मोनिस को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घायल युवक मोनिश

सूचना मिलते ही परिवार और ग्रामीण भी घटनास्थल की ओर दौड़े।शनिवार दोपहर करीब 2 बजे एंबुलेंस से मोहसीन का शव गाँव पहुँचा तो घर में कोहराम मच गया। अंतिम दर्शन के लिए गाँव और आस-पास के सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने परिवार को ढांढस बंधाने की कोशिश की, लेकिन जवान बेटे की मौत ने सबको गमगीन कर दिया।मोहसिन परिवार का सबसे बड़ा बेटा था। पिता मोमिन मजदूरी और पेंट का काम करते हैं। मोहसिन भी पिता के साथ काम कर घर के खर्च में हाथ बंटाता था और परिवार का सहारा बना हुआ था। उसकी मौत ने परिवार से सहारा छीन लिया है। परिवार में माता परमीना, पिता मोमिन, भाई मोईन, घायल मोनिस और दो बहनें मोहसिना व तनीशा हैं। बेटे की मौत से माता-पिता और बहन-भाई का रो-रोकर बुरा हाल है। गाँव में इस दर्दनाक हादसे से गहरी शोक की लहर है। ग्रामीणों का कहना है कि परिवार पहले ही आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, अब मोहसिन की असमय मौत ने उन्हें पूरी तरह तोड़ दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!