🇮🇳 79वें स्वतंत्रता दिवस पर बदरु पठान ने दी देशवासियों को बधाई, बलिदानियों को किया नमन 🇮🇳
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला/शामली —
79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर कांधला मंडल के ग्राम इस्लामपुर घसौली निवासी एवं भाजपा बूथ अध्यक्ष 268, साथ ही मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक (मदरसा एवं छात्र प्रकोष्ठ) बदरुजमा पठान उर्फ बदरु पठान ने समस्त ग्रामवासियों, क्षेत्रवासियों एवं देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई दी।
उन्होंने कहा कि यह दिवस हमें उन वीर सपूतों के बलिदान की याद दिलाता है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें स्वतंत्र भारत का गौरव प्रदान किया।
बदरु पठान ने अपील करते हुए कहा कि हम सभी को मिलकर नगर एवं राष्ट्र की प्रगति, एकता और भाईचारे के लिए सदैव कार्यरत रहना चाहिए।
अंत में उन्होंने “जय हिंद” के नारे के साथ देशभक्ति का संदेश दिया। 🇮🇳