ध्वजारोहण, स्वच्छता संकल्प और नए वाहनों के लोकार्पण के साथ गूंजा आज़ादी का जश्न

 

रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी..

कांधला स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर नगर पालिका परिषद में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सुबह ठीक 8 बजे नगरपालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया। राष्ट्रगान की गूंज के बीच पूरे प्रांगण में देशभक्ति का माहौल छा गया। ध्वजारोहण के उपरांत नगर पालिका परिषद के मीटिंग हॉल में स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक, सभासदगण, विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापक, छात्र-छात्राएं एवं नगरपालिका कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

अध्यक्ष का संदेश – “आजादी का सही अर्थ समझें”

अपने जोशीले संबोधन में नगरपालिका अध्यक्ष महोदय ने कहा— “हम आजादी का मतलब गलत न समझें। सड़कों पर कूड़ा फैलाना, पानी की टंकी खुली छोड़ना, बिना दस्तावेज़ व गलत दिशा में वाहन चलाना आजादी नहीं है। असली आजादी जिम्मेदारी निभाने और देशहित में कार्य करने में है। हमें अपने नगर और देश की स्वच्छता, सुरक्षा और प्रगति के लिए संकल्प लेना होगा।” अधिशासी अधिकारी का स्वच्छता संदेश

अधिशासी अधिकारी ने स्वच्छता को आज के दौर की सबसे बड़ी देशभक्ति बताते हुए कहा कि हर नागरिक को अपने घर, मोहल्ले और नगर को स्वच्छ रखने में सक्रिय योगदान देना चाहिए। उन्होंने सभी उपस्थित जनों को “स्वच्छता की शपथ” दिलाई और इस दिशा में नगरपालिका की योजनाओं की जानकारी दी। स्वच्छ सारथी क्लब की रंगोली और रीसायकल राखी प्रतियोगिता में बच्चों की चमक नगर पालिका के स्वच्छ सारथी क्लब द्वारा संचालित “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता” एवं “बंधन स्वच्छता का” अभियानों के तहत नगर के विभिन्न विद्यालयों में रंगोली और रीसायकल राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

समारोह में विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मान पत्र, मेडल और उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। बच्चों की रचनात्मकता और देशभक्ति को उपस्थित जनों ने सराहा।

*नए वाहनों का लोकार्पण –* स्वच्छता मिशन को मिलेगा बल

इस मौके पर नगरपालिका द्वारा खरीदे गए नए संसाधनों का भी लोकार्पण किया गया। माननीय अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी महोदय ने एंटी स्मॉग गन, गार्बेज मशीन, बड़ा ट्रैक्टर, छोटा ट्रैक्टर और ई-रिक्शा सहित कई आधुनिक वाहनों का फीता काटकर उद्घाटन किया। इन वाहनों के माध्यम से नगर की सफाई व्यवस्था और कूड़ा प्रबंधन को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया गया।

*शहर में सजावट और मुख्य स्मारकों पर माल्यार्पण*

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे कांधला नगर को तिरंगे झंडों, रोशनी और फूलों से सजाया गया। प्रमुख मार्गों पर रंग-बिरंगी झालरों और राष्ट्रीय ध्वज की सजावट ने माहौल को और भी भव्य बना दिया।

कार्यक्रम के उपरांत नगरपालिका टीम, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने नगर के मुख्य स्मारकों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं और शहीद स्थलों पर पहुँचकर माल्यार्पण किया तथा उनके बलिदान को नमन किया।

कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ और देशभक्ति का उत्साह

पूरा कार्यक्रम हर्षोल्लास, देशभक्ति गीतों और जोशीले नारों के बीच संपन्न हुआ। मंच संचालन के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान की भावनात्मक कहानियां सुनकर सभागार भावुक हो उठा।

अंत में सभी को तिरंगा व मिठाई वितरित की गई और राष्ट्र की उन्नति के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!