भव्य तिरंगा यात्रा से गूंजा चौरावाला, एकता और देशप्रेम का दिया संदेश
ककरौली क्षेत्र के ग्राम चौरावाला में बुधवार को भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों युवाओं व ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हाथों में लहराते तिरंगे और होंठों पर देशभक्ति के नारे लिए युवा पूरे जोश और उत्साह के साथ यात्रा में शामिल हुए।
यात्रा की शुरुआत बंजारा मंदिर प्रांगण से हुई, जो चौरावाला बाजार, मोरना बस स्टैंड, प्राथमिक ग्रामीण बैंक, मस्जिद मार्ग, जूनियर हाई स्कूल चौराहा और पूर्व प्रधान अब्दुल्लाह मार्केट होते हुए पुनः बंजारा मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई। इस दौरान देशभक्ति गीतों की धुन पर युवाओं ने नृत्य किया, जिससे माहौल देशप्रेम के रंग में रंग गया।
यात्रा में सर्व समाज के लोग, युवा और बुजुर्ग शामिल हुए। गली-गली से गुजरती पदयात्रा में “भारत माता की जय” और “हिंदुस्तान जिंदाबाद” के नारों से गांव गूंज उठा। कार्यक्रम के अंत में जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार हैप्पी ने सभी प्रतिभागियों को जलपान कराया।
इस मौके पर प्रधान पद के भावी उम्मीदवार शाहनवाज और जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार हैप्पी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा, “सबसे पहले हमारे लिए देश प्रेम है। आपसी एकता बनाए रखें, क्योंकि एकता में ही शक्ति है। देश के प्रति प्रेम और बलिदान से बड़ी कोई चीज नहीं।”
कार्यक्रम में समाजसेवी डॉ. संजीव शर्मा, शाहनवाज (भावी प्रधान पद के उम्मीदवार), नीरज चौधरी, हैप्पी (भावी प्रत्याशी जिला पंचायत), शानू पहलवान, अंकुर चौधरी, जयकरण गुज्जर, शिबली, राहुल, डॉ. मुकेश, राजीव, बबलू, गौरव, पूर्व प्रधान महेंद्र, अनुज, जयवीर, चितरंजन, शाहरुख, तनवीर, बेरोज, अमित, राजबीर, फैजान सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
समापन बंजारा मंदिर पर हुआ, जहां समाज सेवी डॉ संजीव शर्मा व प्रधान पद के प्रत्याशी शाहनवाज और जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार हैप्पी ने तिरंगा यात्रा में शामिल सभी ग्रामीणों, युवाओं का तहे दिल से धन्यवाद किया और भाईचारे का संदेश दिया। स्वतंत्रता दिवस को लेकर यह यात्रा पूरे गांव में उत्साह और देशभक्ति की लहर लेकर आई।