चेयरमैन के पुत्र हम्ज़ा ने संभाली कमान,..
देर रात सड़कों पर उतरे और कर दिया कमाल
रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी..
कांधला। नगर पालिका परिषद कांधला के चेयरमैन हाजी नजमुल इस्लाम के निर्देशानुसार कस्बे में स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी के अवसर पर सजावट और लाइटिंग की विशेष तैयारियाँ तेज़ी से चल रही हैं। चेयरमैन का स्वास्थ्य ठीक न होने के चलते उनके पुत्र रियाज़ुल इस्लाम हम्ज़ा ने मंगलवार देर रात मोर्चा संभाल लिया और कस्बे की सड़कों पर खुद निकलकर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
हम्ज़ा ने नगर के प्रमुख चौराहों, बाजारों और मुख्य सड़कों पर पहुँचकर सजावट, लाइटिंग और सफाई व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। मौके पर ही संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए कि कहीं भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और त्योहारों से पहले सभी काम पूरी गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं।
निरीक्षण के दौरान वार्ड सभासद वकील और मनीष भी मौजूद रहे। चेयरमैन के स्पष्ट निर्देश हैं कि इस बार नगर में स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के मौके पर ऐसी भव्य और आकर्षक सजावट की जाए कि लोगों में देशभक्ति और धार्मिक उत्साह चरम पर पहुँच जाए।
हम्ज़ा के इस देर रात निरीक्षण अभियान ने नगरवासियों में खासा उत्साह भर दिया। लोग जगह-जगह सजावट और लाइटिंग की तैयारियों को देखकर खुश नज़र आए और कहा कि चेयरमैन का बेटा भी पिता की तरह नगर के विकास और सौंदर्यीकरण में पूरी तरह समर्पित है। कस्बे के कई बुजुर्गों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “त्योहारों से पहले ऐसा सक्रिय और जिम्मेदार नेतृत्व मिलना, नगर के लिए सौभाग्य की बात है।”