एलम इंटर कॉलेज के छात्रों की भव्य तिरंगा रैली, गूंजा देशभक्ति का जज़्बा
रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी..
कांधला क्षेत्र के नगर एलम स्थित इंटर कॉलेज के छात्रों ने सोमवार को शासन के निर्देशानुसार भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया। रैली की शुरुआत इंटर कॉलेज परिसर से हुई, जो मेन बाजार, प्रेमनगर, गांधीनगर, शांतिनगर सहित पूरे नगर से गुज़रते हुए पुनः कॉलेज परिसर में समाप्त हुई।रैली के दौरान छात्रों के हाथों में लहराता तिरंगा और गूंजते देशभक्ति के नारों ने पूरे माहौल को देशप्रेम से सराबोर कर दिया।
छात्रों ने नगरवासियों से “हर घर तिरंगा” अभियान को सफल बनाने की अपील की और कहा कि यह केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि हमारे देश के सम्मान और एकता का प्रतीक है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य मोहम्मद बाशिद, मुकेश कुमार, नरेश कुमार, रामसकल प्रसाद, राजकुमार पटेल, भीमचंद आर्य समेत दर्जनों छात्र व शिक्षक मौजूद रहे।
रैली के दौरान लोग घरों से निकलकर छात्रों का उत्साह बढ़ाते नजर आए और कई स्थानों पर फूल बरसाकर स्वागत भी किया गया।