
त्योहारों से पहले पालिका अध्यक्ष का ‘एक्शन मोड’ ऑपरेशन…
सफाई से जलभराव तक, नजमुल इस्लाम ने कसी कमर — अफसरों को दिए अल्टीमेटम!
रिपोर्ट: सादिक सिद्दीक़ी
कांधला। स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी जैसे दो बड़े पर्वों से पहले नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मियां नजमुल इस्लाम पूरी तरह ‘एक्शन मोड’ में नज़र आए। नगरपालिका कार्यालय में हुई हाई-लेवल समीक्षा बैठक में उन्होंने साफ़ शब्दों में कह दिया “नगर में गंदगी, अंधेरा या पानी की कमी बर्दाश्त नहीं होगी!”
बैठक में सफाई व्यवस्था, पथ-प्रकाश, पेयजल आपूर्ति और नगर सजावट पर विस्तृत चर्चा हुई। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि “इस बार तिरंगा सिर्फ़ कागज़ों में नहीं, हर गली-हर छत पर फहराना चाहिए, और समय पर वितरण व लगवाने की जिम्मेदारी संबंधित विभाग निभाए।”

वार्ड 15 और वार्ड 8 में लंबे समय से चली आ रही जलभराव की समस्या को ‘टॉप प्रायोरिटी’ मानते हुए उन्होंने तत्काल मिट्टी भराव का आदेश जारी किया और मौके पर ही काम शुरू करवा दिया।

कार्यालय के दस्तावेज़, स्टॉक और अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए अध्यक्ष ने भ्रष्टाचार और लापरवाही पर सख्त रुख दिखाया। साफ़ चेतावनी— “नगरवासियों की सुविधाओं में कोई समझौता नहीं, लापरवाहों पर सीधे कार्रवाई होगी।”अध्यक्ष ने साफ़ कहा कि पर्वों के दौरान नगर की हर सड़क धुली-चमकी होनी चाहिए, पथ-प्रकाश की रोशनी से गलियां जगमगानी चाहिए और पानी की सप्लाई बिना रुकावट के जारी रहनी चाहिए।बैठक में नगरपालिका स्टाफ, बाबू, लिपिक, सभी विभागों के कर्मचारी और कई सभासद मौजूद रहे। माहौल एकदम स्पष्ट था — इस बार त्योहारों से पहले कांधला ‘साफ़-सुथरा और रोशनी से भरपूर’ दिखना ही चाहिए।