हेड कांस्टेबल कविंद्र तोमर को भावुक विदाई,….

सहारनपुर स्थानांतरण पर लोगों ने दी शुभकामनाएं

रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी

कांधला।थाना क्षेत्र के नगर एलम स्थित पुलिस चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल कविंद्र तोमर का जनपद सहारनपुर स्थानांतरण होने पर चौकी परिसर में भावुक माहौल में विदाई समारोह आयोजित किया गया। पुलिसकर्मियों व स्थानीय लोगों ने उन्हें फूलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

करीब डेढ़ वर्ष पूर्व नगर एलम पुलिस चौकी पर तैनात हुए हेड कांस्टेबल कविंद्र तोमर ने अपने कार्यकाल में अनुशासन, ईमानदारी और जनसेवा की मिसाल कायम की। उनके सौम्य स्वभाव, संवेदनशील व्यवहार और त्वरित कार्रवाई के कारण क्षेत्र के लोग उन्हें बेहद पसंद करते थे। ड्यूटी के दौरान उन्होंने कई संवेदनशील मामलों को सफलतापूर्वक निपटाया और अपराध नियंत्रण में अहम भूमिका निभाई।

स्थानांतरण की खबर फैलते ही पुलिस चौकी पर तैनात साथियों के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीण भी उन्हें विदा करने पहुंचे। चौकी इंचार्ज सहित सभी पुलिसकर्मियों ने कविंद्र तोमर को फूलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कर्मजीत सिंह, हेड कांस्टेबल विरल त्यागी, सिपाही अश्वनी, लक्ष्मीकांत सहित नाला गांव निवासी डब्बू, ऋषिपाल सिंह, देवेंद्र कुमार और अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान सभी ने उनकी सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि कविंद्र तोमर जैसे कर्मठ और मिलनसार पुलिसकर्मी जहां भी तैनात होते हैं, वहां जनता का विश्वास और सुरक्षा का भाव स्वतः मजबूत होता है। सहारनपुर स्थानांतरण पर सभी ने उन्हें नई जिम्मेदारी में सफलता और उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!