स्मैक माफिया पर जनता का प्रहार सभासद जुनेद मुख्या

रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी

कांधला कस्बा इन दिनों स्मैक के ज़हर से जूझ रहा है। गली-गली, चौक-चौराहे तक फैले नशा तस्करों का जाल युवाओं को बरबादी के रास्ते पर धकेल रहा है। माता-पिता के सपने बिखर रहे हैं, घर उजड़ रहे हैं और प्रशासन की खामोशी ने लोगों के गुस्से को आग में बदल दिया है।वार्ड 13 के समाजसेवी व बुलंद आवाज़ वाले सभासद जुनेद मुख्या ने पूरे जोश में चेतावनी दी “कांधला में नशे का धंधा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। अगर पुलिस ने अब भी कार्रवाई नहीं की, तो हम सड़क से सदन तक इस जंग को ले जाएंगे।”उन्होंने सलेमपुर मार्ग को “नशा तस्करों का मुख्य ठिकाना” बताते हुए कहा कि यह इलाका नशा माफिया का गढ़ बन चुका है।“पहले भी मोहल्ला मौलानान में स्मैक तस्कर महिला के खिलाफ जबरदस्त पंचायत हुई थी और पूरे मोहल्ला मौलानान ने एकजुट होकर उसे यहां से खदेड़ दिया था। इस बार भी अगर जरूरत पड़ी, तो कांधला की जनता वही इतिहास दोहराएगी।”

जुनेद मुख्या ने युवाओं को ललकारते हुए कहा — “नशा छोड़ो, किताब और कलम पकड़ो! तुम्हारा भविष्य तुम्हारे हाथ में है, उसे स्मैक के धुएं में मत जलाओ।”उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि नशा तस्करों के लिए कांधला की गलियां अब संकरी कर दी जाएंगी या तो इस गंदे धंधे से तौबा करो, वरना कांधला छोड़कर भागो, क्योंकि यहां तुम्हारे लिए अब कोई जगह नहीं बची है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!