भ्रष्टाचार के खिलाफ लामबंद किसान, रिहान मोरना बने ब्लॉक प्रभारी”
रिपोर्टर मरगूब नवाज़
रुड़कली। किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर के नेतृत्व में सोमवार को तालब अली, रुड़कली में बैठक आयोजित हुई। बैठक में रिहान मोरना को ब्लॉक प्रभारी नियुक्त किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन त्यागी, जिला अध्यक्ष नितिन चौधरी, युवा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय त्यागी, पश्चिम प्रदेश प्रभारी शानू पहलवान, तहसील अध्यक्ष वाजिद, मीडिया प्रभारी इरशाद, जिला महासचिव रहीश अहमद, वरिष्ठ नेता मुकर्रम, युवा ग्राम अध्यक्ष खालिद, जाविद समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक में किसानों की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा हुई। किसानों ने आरोप लगाया कि बिजली के बिल अत्यधिक आ रहे हैं, नलकूप कनेक्शन देने में लाखों रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है और अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को ग़लत तरीक़े से परेशान किया जा रहा है।
संजीव तोमर ने कहा कि अगर किसान संगठित नहीं होंगे तो अधिकारी चुन-चुनकर वसूली करते रहेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि गरीब, मजदूर और किसानों के शोषण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चौराहों पर चेकिंग के नाम पर हो रही उगाही और थानों में दलालों का अड्डा बनने पर भी उन्होंने नाराज़गी जताई।
जिला अध्यक्ष निखिल चौधरी ने कहा कि पुलिस और अन्य विभागों में बिना पैसे कोई काम नहीं हो रहा, जबकि जो कार्य निशुल्क होने चाहिए, उनमें भी वसूली की जा रही है। उन्होंने सभी किसानों से संगठन से जुड़ने और मजबूती देने की अपील की।
संजीव तोमर ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन तोमर सिर्फ़ किसानों की लड़ाई ही नहीं लड़ता, बल्कि आमजन की छोटी-बड़ी समस्याओं का समाधान भी करता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि हाल ही में अस्पताल से जुड़ी एक समस्या का समाधान संगठन की ओर से कराया गया। उन्होंने कहा कि मजबूत संगठन ही सरकार और प्रशासन के सामने किसानों की आवाज़ बुलंद कर सकता है।