
अंसारी वर्किंग कमेटी की मासिक बैठक सम्पन्न समाज में शिक्षा, एकता और सुधार पर जोर
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला कस्बे के मोहल्ला शेखजादगान में यूसुफ अंसारी के आवास पर अंसारी वर्किंग कमेटी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समाज की एकता, शिक्षा, और सामाजिक विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष मतलूब अंसारी ने कहा कि समाज को बेफिजूल खर्चों से बचकर अपने बच्चों की शिक्षा और समाज के कल्याण में धन का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि समाज शिक्षित होगा तो तरक्की अपने आप सुनिश्चित होगी। उन्होंने युवाओं से भी अपील की कि वे समाज के हित में आगे आकर अपनी भूमिका निभाएं और नशा, तफरीह जैसी बुराइयों से दूर रहें।
बैठक में उपस्थित समाजसेवियों और गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने-अपने विचार रखे। सभी ने सामाजिक एकता को मजबूत करने, आपसी मतभेदों को समाप्त करने और जरूरतमंदों की मदद के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।
बैठक के अंत में समाज के उत्थान और एकजुटता के लिए कई प्रस्तावों पर सहमति बनी। कार्यक्रम का संचालन समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से किया और अंत में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया।उपस्थित सदस्यों में कोषाध्यक्ष हाजी यूसुफ अंसारी मीटिंगकर्ता युनूस अंसारी अब्दुल कय्यूम अंसारी अरशद अंसारी अकबर अंसारी, अनीस अंसारी, हाशिम अंसारी (मिस्त्री) इलयास अंसारी, मोलाना इरशाद अंसारी, मोलाना तसलीम अंसारी, मुस्तकीम अंसारी, खालिद अंसारी हाशिम अंसारी हुजेफा अंसारी शोयब अंसारी आमिर अंसारी आदि रहे। मीटिंग में दर्जनो सदस्यों की मौजूदगी ने सामाजिक एकजुटता का संदेश दिया।