images - 2026-01-16T083956.744

 

कैराना। जिला बार एसोसिएशन कैराना की वर्ष 2026 की नई कार्यकारिणी गठन के लिए आज शुक्रवार को बार भवन में जोरदार चुनाव होने जा रहा है। कुल 419 अधिवक्ता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे, जबकि विभिन्न पदों पर 34 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। विशेष रूप से अध्यक्ष और महासचिव पदों पर कांटे की टक्कर होने की पूरी संभावना है।

मुख्य चुनाव आयुक्त सत्यवीर सिंह शर्मा और सहायक आयुक्त ब्रह्मपाल सिंह चौहान, ब्रह्मसिंह, चौधरी रियासत अली, ओमप्रकाश चौहान तथा शगुन मित्तल की देखरेख में प्रातः नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। इसके तुरंत बाद मतगणना प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, जिससे माहौल में उत्साह चरम पर है।

अध्यक्ष पद पर अवनीश कुमार, ईशपाल सिंह और शैलेन्द्र कुमार के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। महासचिव पद के लिए शहजाद अहमद तथा सरवेज जंग आमने-सामने हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जयपाल सिंह और सतपाल सिंह, सह-सचिव (प्रशासनिक) के लिए जानशेर अली व राहुल सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर अखलाक, प्रदीप शर्मा व राकेश प्रजापति तथा सह-सचिव (पुस्तकालय) के लिए अदनान व विशाल शर्मा मैदान में हैं।

कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर महेश पुण्डीर का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। वहीं, साधारण सदस्यों के कनिष्ठ श्रेणी के चार पदों पर 11 उम्मीदवार और वरिष्ठ श्रेणी के चार पदों पर आठ उम्मीदवार प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। यह चुनाव एसोसिएशन की भावी दिशा तय करेगा, इसलिए अधिवक्ता वर्ग में व्यापक रुचि बनी हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!