
दिनदहाड़े लाखों की चोरी घर में सोते बच्चों के बीच नकदी-गहने उड़ाए, पुलिस जांच में जुटी
चोरो ने चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। जानकारी के अनुसार चोर घर से 69 हजार रुपये नकद और करीब दर्जनभर सोने-चांदी के आभूषण समेटकर फरार हो गए।

कांधला कस्बे के मोहल्ला शेखजादगान में सोमवार दोपहर करीब दो बजे उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। जानकारी के अनुसार चोर घर से 69 हजार रुपये नकद और करीब दर्जनभर सोने-चांदी के आभूषण समेटकर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।पीड़ित यामीन के पुत्र सनवर ने बताया कि चोरों ने घर की सेफ अलमारी तोड़कर 69 हजार रुपये नकद और 10 से 12 सोने-चांदी के आभूषण चुराए हैं, जिनमें एक लॉकेट और एक अंगूठी भी शामिल है।सनवर के अनुसार, दो दिन पहले उनके बड़े भाई शहजाद के पुत्र तमिस का बीमारी के चलते निधन हो गया था, जिसके चलते घर पर मेहमानों का आना-जाना लगा हुआ था। घटना के समय सनवर अपने बेटे के पैन कार्ड में सुधार कराने बाजार गए हुए थे, जबकि घर के अंदर दो छोटे बच्चे बेड पर सो रहे थे।इसी दौरान चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए अलमारी का ताला तोड़ा और नकदी व जेवरात लेकर चंपत हो गए।सनवर को जब बाजार में रहते हुए फोन पर चोरी की सूचना मिली तो वे तुरंत घर लौटे और घटना की पुष्टि की।
मौके पर पहुंची कांधला थाना पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आस-पास के लोगों से पूछताछ की। थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि दिनदहाड़े हुई यह चोरी संदिग्ध प्रतीत हो रही है। पुलिस हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है, जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है ताकि चोरों तक पहुंचा जा सके। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से मोहल्ले में दहशत का माहौल है।