कांवड़ यात्रा में उत्कृष्ट व्यवस्था के लिए पालिका अध्यक्ष व टीम का भव्य सम्मान.
.पालिका अध्यक्ष व टीम क़ो चादर भेंट कर किया सम्मानित
रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी..
कांधला — नगर में कांवड़ यात्रा के दौरान नगर पालिका परिषद कांधला द्वारा की गई शानदार व्यवस्थाओं ने लोगों का दिल जीत लिया। इन उत्कृष्ट कार्यों के लिए शोमवार को श्री बाला जी कांवड़ सेवा समिति के पदाधिकारी व सदस्य नें पालिका अध्यक्ष नजमुल इस्लाम के आवास पर पहुंचे और उनका व उनकी पूरी टीम का भव्य स्वागत किया। समिति पदाधिकारियों ने फूलमालाएं पहनाकर, चादर ओढ़ाकर व प्रशंसा करते हुए पालिका अध्यक्ष व कर्मचारियों के कार्यों की जमकर सराहना की।
समिति ने बताया कि इस वर्ष कांवड़ यात्रा के दौरान नगर में सफाई व्यवस्था, लाईट की व्यवस्था और जगह-जगह चूने के छिड़काव जैसी सेवाएं सुचारू रूप से संचालित रहीं, जिससे कांवड़ यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। इन सभी व्यवस्थाओं के लिए उन्होंने पालिका अध्यक्ष नजमुल इस्लाम और उनकी टीम का आभार जताया।
कार्यक्रम के दौरान पालिका लिपिक अशोक कुमार को भी चादर भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष नजमुल इस्लाम ने कहा कि वह कस्बे के हर धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहते हैं और अगर किसी भी आयोजन की सूचना पहले से मिल जाए तो व्यवस्थाएं और भी बेहतर तरीके से की जा सकती हैं।
सम्मान समारोह के दौरान समिति के पदाधिकारियों में संजीव अडवाणी, अखिल बंसल, पिन्टू मलिक, मनीष गोयल सभासद सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। पूरे आयोजन में सौहार्द और आपसी भाईचारे का संदेश देखने को मिला।