दिनदहाड़े नकदी पर हाथ साफ,….
दो महिला चोर सीसीटीवी में कैद
रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी.
कांधला — कस्बे में बैंक से पैसे निकालकर लौट रही महिला को शातिर महिला चोरों ने अपना शिकार बना डाला। दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने नगर में सनसनी फैला दी है। घटना के बाद पीड़िता ने तत्काल डायल 112 पर सूचना देकर कार्रवाई की मांग की, वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
जानकारी के अनुसार, नगर के मोहल्ला माजरा निवासी मुकेश अपनी पोती के साथ शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक पहुंचीं, जहां से उन्होंने 10 हजार रुपये की नकदी निकाली। इसके बाद वह दवाई लेने के लिए जैन स्थानक के पास स्थित जैन धर्मार्थ चिकित्सालय पहुंचीं। मुकेश के अनुसार, बैंक से ही दो संदिग्ध महिलाएं उनका पीछा करती हुई वहां तक आईं। जैसे ही वह चिकित्सालय पहुंचीं, दोनों महिलाएं पास आकर बैठ गईं और मौका पाते ही बैग की जेब से 10 हजार रुपये की नकदी निकालकर मौके से फरार हो गईं।
पीड़िता को जैसे ही चोरी का आभास हुआ, उन्होंने तत्काल आस-पास तलाश की, लेकिन दोनों आरोपी महिलाएं गायब हो चुकी थीं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने लगी। फुटेज में दोनों महिलाएं आते-जाते कैद हो गई हैं।
थाना पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपी महिलाओं की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। दिनदहाड़े हुई इस चोरी की घटना ने नगरवासियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।