दहेज लोभियों की हैवानियत, विवाहिता से मारपीट कर चार माह का बच्चा छीन ले गए
रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी..
कांधला। अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता पर कहर बरपाते हुए न केवल बेरहमी से मारपीट की, बल्कि उसका चार माह का मासूम बच्चा भी छीन लिया। विरोध करने पर विवाहिता की मां और बुआ को भी पीटकर घायल कर दिया। घटना टटीरी रेलवे स्टेशन पर हुई, जहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।नगर के मुस्तफाबाद निवासी सोनम पुत्री फहमीद ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसका निकाह 27 जनवरी 2024 को कस्बा टटीरी (जनपद बागपत) निवासी आसिफ के साथ हुआ था। निकाह के कुछ समय बाद से ही ससुराल वाले बाइक और दो लाख रुपये के अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर पति आसिफ, उसकी बहन जीनत, ननदोई प्रवेज, जेठ इनाम और उसकी पत्नी द्वारा लगातार मारपीट व मानसिक प्रताड़ना दी जाती रही।
सोमवार को विवाद बढ़ने पर विवाहिता की मां शकीना और बुआ रूबिना उसे ससुराल से कुछ समय के लिए मायके ले जाने के इरादे से आईं। जैसे ही तीनों चार माह के बच्चे के साथ टटीरी रेलवे स्टेशन पहुंचे, तभी आसिफ समेत अन्य आरोपियों ने हमला कर दिया। इस दौरान बच्चे और बैग के साथ विवाहिता के जेवर तक छीन लिए गए। बुआ रूबिना के कान की बाली खींचने से खून निकल आया।
घटना स्थल पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर रेलवे पुलिस पहुंची और पीड़िताओं को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाकर सुरक्षित कांधला भेज दिया। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरों में कैद है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।