‘हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान’ के तहत निकली तिरंगा रैली,….
देशभक्ति और स्वच्छता का दिया संदेश
रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी
कांधला। स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सोमवार को नगर पालिका परिषद कांधला द्वारा निकाली गई तिरंगा रैली ने पूरे नगर में देशभक्ति और स्वच्छता का संदेश गूंजा दिया।
अधिशासी अधिकारी श्रीमती पूर्णिमा के नेतृत्व में निकली यह रैली नगर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए ऐतिहासिक माहौल का गवाह बनी। मान्य सभासदगण, नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता व सैकड़ों नागरिक हाथों में तिरंगा लिए स्वच्छता और देशप्रेम के नारे लगाते आगे बढ़ते रहे।
रैली में “स्वच्छ नगर-गौरवशाली भारत” और “हर घर तिरंगा, हर दिल में देशभक्ति” जैसे गगनभेदी नारे लगते ही माहौल देशभक्ति की भावनाओं से भर उठा। जगह-जगह नागरिकों ने फूल बरसाकर प्रतिभागियों का स्वागत किया। अधिशासी अधिकारी पूर्णिमा ने कहा कि यह रैली सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि नगरवासियों के दिलों में स्वच्छता और देशभक्ति का संकल्प है। उन्होंने सभी से अपील की कि अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराएं और स्वच्छ एवं सुंदर कांधला बनाने में अपना योगदान दें।रैली के समापन पर राष्ट्रगान गाकर भारत माता की जयकार की गई। नगरवासियों ने इस पहल को ऐतिहासिक बताते हुए नगर पालिका परिषद का आभार जताया।