IMG-20250811-WA0008

 

साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर एएसपी ने कर्मचारियों को दिए निर्देश!

बस्ती। वाल्टरगंज। बस्ती जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ओपी सिंह ने गत मध्य रात्रि वाल्टरगंज पुलिस स्टेशन एवं साइबर सेल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस स्टेशन की कार्यप्रणाली, सुरक्षा व्यवस्था और साइबर अपराधों से निपटने की तैयारियों का जायज़ा लिया।

एएसपी ओपी सिंह ने पुलिसकर्मियों से चर्चा करते हुए कहा कि आम जनता की सुरक्षा एवं सुविधा को प्राथमिकता देना सबसे जरूरी है। उन्होंने साइबर सेल के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि तकनीकी अपराधों को रोकने के लिए और अधिक सक्रियता दिखाई जाए। साथ ही, सोशल मीडिया और ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।

निरीक्षण के दौरान एएसपी ने थाने की साफ-सफाई, रिकॉर्ड में पारदर्शिता और आधुनिक उपकरणों की उपलब्धता पर भी ध्यान दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम को हमेशा जनता के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में कोई कोताही नहीं बरतनी चाहिए।

इस अवसर पर थाना प्रभारी, साइबर सेल इंचार्ज एवं अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। एएसपी ने कहा कि भविष्य में भी अचानक निरीक्षण किए जाएंगे ताकि पुलिस व्यवस्था को और अधिक दुरुस्त बनाया जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!