हर घर तिरंगा के साथ विशेष सफाई अभियान, चलाया
रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी
कांधला। जिलाधिकारी शामली के निर्देशानुसार चल रहे एक सप्ताह के विशेष सफाई अभियान के अंतर्गत शनिवार को नगर पालिका परिषद कांधला में बड़े पैमाने पर सफाई कार्य किया गया। नगरपालिका अध्यक्ष हाजी नजमुल इस्लाम और अधिशासी अधिकारी के आदेश पर नगर के विभिन्न वार्डों में विशेष साफ-सफाई, नालियों की सफाई, कचरा निस्तारण एवं एंटी-लार्वा दवाई का छिड़काव किया गया।
अभियान “हर घर तिरंगा” और “स्वच्छता अभियान” कार्यक्रम का हिस्सा रहा, जिसका उद्देश्य न केवल नगर की सुंदरता बढ़ाना है, बल्कि डेंगू, मलेरिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों से बचाव भी है। सफाई कर्मियों ने सुबह से शाम तक वार्डों में गली-गली जाकर सफाई और छिड़काव का काम किया।
इस अवसर पर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक शैशील मलिक, सफाई लिपिक अमरेश कुमार, सफाई नायक गुलजार, आसु, सतीश समेत बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि गंदगी न फैलाएं, कचरा निर्धारित स्थान पर डालें और अपने आस-पास साफ-सफाई बनाए रखें।
नगरवासियों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयासों से न केवल कांधला स्वच्छ और सुंदर बनेगा, बल्कि बीमारियों का खतरा भी कम होगा।